अमेरिका में तीन भारतीयों समेत चार की मौत
वाशिंगटन/ हैदराबाद
अमेरिका में क्रिसमस उत्सव के दौरान घर में आग लगने से एक महिला और तीन भारतीय भाई बहनों की मौत हो गई मीडिया रिपोर्ट ने बताया है कि हादसा अमेरिका के टेनेसी में हुआ तीनों क्रिसमस की छुट्टियां बिताने टेनेसी के उपनगर मैंफिश आए थे यूएस टुडे की रिपोर्ट में बताया गया है कि तीनों बच्चे तेलंगाना की नागालैंड जिले के रहने बाले थे मृतकों की पहचान कारी के अलावा सात्विका नाइक, जया और सुहान नाइक के तौर पर हुई है कॉड्रिट के घर में यह आग 23 दिसंबर को रात 11:00 बजे लगी थी
No comments:
Post a Comment